नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना पुलिस ने शनिवार की रात चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
25 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार. बता दें कि शनिवार की रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी और फायर करते हुए भागने लगे.
पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश इमरान उर्फ़ जग्गा गोली लगने से घायल हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.
गिरफ्तार बदमाश का दूसरा साथी मुठभेड़ के दौरान रात में अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल हो गया.
बदमाश पर 25 हजार का था इनाम
- पुलिस के मुताबिक अभियुक्त इमरान थाना इंदिरापुरम से लूट के मामले में वांछित चल रहा था.
- जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था.
- पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से लूट की स्कूटी, मोबाइल, एक तमंचा, एक खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है.
- बता दें कि गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ में लूट व चोरी के लगभग एक दर्जन केस पंजीकृत हैं.