नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद के पुलिस लाइन स्टेडियम में मेरठ जोन की 23वीं अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह ने किया. प्रतियोगिता में मेरठ जोन के 8 जिलों की पुलिस टीमें हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: फिर चला GDA का 'पीला पंजा', ध्वस्त कर दिया डी मॉल
प्रतियोगिता में मेरठ की टीम आगे
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेरठ और हापुड़ के बीच खेला गया. जिसमें मेरठ की टीम ने हापुड़ को 30-18 के अंतर से हराया. दूसरे मैच में बागपत की टीम ने बुलंदशहर को 20-8 से हराकर प्रतियोगिता के अगले चरण में अपना स्थान पक्का किया. इस अवसर पर मेरठ जोन के आईजी आलोक सिंह ने कहा कि खेलने से हमारा सर्वांगीण विकास होता है. समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन करते रहना चाहिए.