उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मिले कोरोना के 239 नए मामले - Ghaziabad Corona Virus

गाजियाबाद में 239 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की रोकथाम को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

कोरोना.
कोरोना.

By

Published : Sep 25, 2020, 10:48 PM IST

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोरोना वायरस के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,866 पहुंच गया है. जब कि जिले में अब तक 13 हजार से अधिक कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

जानकारी देते संवाददाता.

शुक्रवार को गाजियाबाद में 239 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,866 है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 13,290 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 11,348 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

बीते 24 घंटे में हुई 2 की मौत
शुक्रवार को 125 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस से 76 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि बीते 24 घंटे में कोरोना 2 लोगों की मौत हुई है. रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से जिले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की रोकथाम को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details