गाजियाबाद:गाजियाबाद के सिहानी गेट पुलिस ने ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले राहुल और हिमांशु नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान आरोपियों की गाड़ी रोकी तो उसमें 4 ऑक्सीजन सिलेंडर मिले. खुद को मरीज का रिश्तेदार बताकर आरोपी अलग-अलग जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल करवाए थे और इन्हें बेचते थे.
हजारों रुपए का खेल
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि व्हाट्सएप के जरिए यह जरूरतमंद लोगों की तलाश करते थे. जरूरतमंद तीमारदार इनको फोन करते थे. जिनसे व्हाट्सएप कॉल करने को कहते थे. व्हाट्सएप कॉल पर ऑक्सीजन सिलेंडर देने के नाम पर कई गुना रकम मांगी जाती थी. गुप्त जगह पर बुलाकर तीमारदार को ऑक्सीजन सिलेंडर दे दिया जाता था. और उससे मोटी रकम ले ली जाती थी. जरूरतमंद मरीजों की बीमारी का फायदा उठाकर आपदा में गलत तरीके से अवसर तलाश रहे थे. इनके दूसरे साथियों की भी तलाश पुलिस कर रही है.