उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए मात्र 19 मामले - गाजियाबाद कोरोना वायरस न्यूज़

गाजियाबाद में शनिवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 264 है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 26,440 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Jan 17, 2021, 5:25 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर थमता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 264 दर्ज किया गया है, जबकि जिले में अब तक 26 हजार से अधिक कोरोना वायरस मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

शनिवार को गाजियाबाद में 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 264 है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 26,440 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. अब तक गाजियाबाद में 26,074 कोरोना संक्रमित मरीज से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.



बीते 24 घंटे में नहीं हुई मौत

आज 76 मरीजों को पूरी तरह से स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक कोरोना वायरस से 102 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.


तेजी से ठीक हो रहे संक्रमित मरीज

रिकवरी रेट अच्छा होने की वजह से जिले में ठीक होने वाले मरीजों का अनुपात लगातार बढ़ रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना की रोकथाम को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. जिला प्रशासन की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details