उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में कोरोना के 187 नए मामले आए सामने, 83 संक्रमित हुए डिस्चार्ज - ghaziabad news

गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां कुल सक्रिय संक्रमितों की संख्या 926 हो गई है. बीते 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत भी दर्ज की गई है.

गाजियाबाद में कोरोना के 187 नए मामले आए सामने
गाजियाबाद में कोरोना के 187 नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 13, 2021, 5:20 AM IST

गाजियाबाद:कोविड-19 वैश्विक महामारी का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 926 पहुंच गया है. वहीं, जिले में अब तक 28 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंःदिल्ली: कोरोना संक्रमण के 11,491 नए मामले, 72 मरीजों की मौत

सोमवार को मिले 187 संक्रमित
गाजियाबाद में सोमवार को 187 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. यहां एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 926 है. रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कोरोना के 28,078 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, 27,347 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

सोमवार को जिले में 83 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न कोविड अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में अब तक कोरोना वायरस से 104 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details