उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 21, 2020, 12:42 PM IST

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मास्क नहीं पहनने पर कार्रवाई, 176 लोगों से वसूला 37 हजार जुर्माना

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर 20 जुलाई से मास्क न पहनने वाले लोगों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की गई. जिनसे करीब 37000 जुर्माना वसूला गया है.

ghaziabad news
गाजियाबाद में मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्रवाई.

गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए 20 जुलाई से जिले में मास्क नहीं पहनने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया है. डीएम के निर्देश पर जनपद में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है. जिसमें मास्क एवं गमछे का प्रयोग न करने वाले लोगों के विरुद्ध जिला प्रशासन सख्ती से पेश आकर 500 रुपये का जुर्माना लगा रहा है.

गाजियाबाद में मास्क न पहनने वालों पर होगी कार्रवाई.

लापरवाही पर कार्रवाई

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के निर्देश पर मंगलवार को थानाध्यक्षों, प्रशासनिक अधिकारियों और इंसिडेंट कमांडरों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान संचालित करने के लिए कहा है.

डीएम के आदेश के बाद जिले में मास्क का प्रयोग न करने वाले 176 लोगों पर कार्रवाई करते हुए चालान किया गया. इन लोगों से तकरीबन 37,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों की मानें तो इसी तरह आगे भी मास्क का प्रयोग न करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details