गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद में परिवहन विभाग ने 15 साल पुरानी 81,773 गाड़ियों के पंजीकरण के निरस्तीकरण की तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में सोमवार का AQI लेवल 360 है, यानी कि आज भी गाजियाबाद रेड जोन में है.
गाजियाबाद में 81 हजार गाड़ियां जल्द होंगी सड़कों से गायब, जानिए वजह - ghaziabad latest news
दिल्ली-एनसीआर सहित गाजियाबाद में बढ़ा हुआ पॉल्यूशन शहरवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. गाजियाबाद में परिवहन विभाग ने भी पॉल्यूशन से निपटने के लिए कमर कस ली है. परिवहन विभाग ने प्रदूषण फैला रहे सालों पुराने वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
'एनओसी नहीं लेने पर निरस्त होगा पंजीकरण'
बता दें कि पॉल्यूशन को कम करने के लिए आरटीओ विभाग ने 81,773 गाड़ियों के पंजीकरण के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. अगर वाहन मालिक दिसंबर तक एनओसी नहीं लेते हैं तो सभी का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा और उसके बाद अगर गाड़ियां सड़क पर चलती पाई गईं तो गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी.
गाजियाबाद के एआरटीओ विश्वजीत प्रताप सिंह ने कहा कि एनजीटी के आदेश पर बढ़ते पॉल्यूशन की समस्या से निपटने के लिए ये कदम उठाया गया है. एआरटीओ ने यह भी बताया कि 81773 गाड़ियों में ज्यादातर गाड़ियां प्राइवेट नंबरों की है.