गाजिायबाद: गाजियाबाद के लोहिया नगर इलाके के रोड पर करीब 15 बाइक सवार, बाइक समेत फिसल गए. लोगों का कहना है कि रोड पर किसी ने ऑयल गिरा दिया था. जिसकी वजह से यहां पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं. बारिश की वजह से फिसलन और ज्यादा बढ़ गई थी. राहत की बात ये है कि किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी. फिलहाल रोड को ईंटे लगाकर बंद कर दिया गया है.
गाजियाबाद में अचानक फिसली 15 बाइक, रोड पर गिरा हुआ था तेल - गाजियाबाद पर बाइट फिसला
गाजियाबाद स्थित लोहिया नगर इलाके के रोड पर करीब 15 बाइक सवार, बाइक समेत फिसल गए. लोगों का कहना है कि रोड पर किसी ने ऑयल गिरा दिया था. जिसकी वजह से यहां पर दोपहिया वाहन फिसल रहे हैं.
पास में है मोटर मैकेनिक शॉप्स
बताया जा रहा है कि जहां पर बाइक फिसली, वहां के पास में मोटर मैकेनिक शॉप है और हो सकता है कि वहां से किसी तेल का डब्बा ले जाते वक्त तेल गिर गया हो. हालांकि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है और ट्रैफिक पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया है, जिससे कोई बड़ा हादसा ना हो.
कई लोग नहीं जा पाए ऑफिस
बाइक समेत फिसल जाने से कई लोगों के कपड़े खराब हो गए, जिसकी वजह से वह ऑफिस नहीं जा पाए. बारिश तड़के हुई थी, लेकिन उसके बाद का असर भी लोगों के लिए मुश्किल बन गया. किसी ने सोचा भी नहीं था कि अचानक रोड पर उनकी बाइक इस तरह से फिसल जाएगी. फिसलने वालों में कुछ दंपत्ति भी शामिल थे.