उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग, 14 मजदूर झुलसे - मेडिकल प्रोडक्ट की फैक्ट्री में भयंकर आग

गाजियाबाद के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई. इसमें 14 मजदूर झुलस गए. आग की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां पहुंची. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं.

मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग
मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग

By

Published : Mar 12, 2021, 1:17 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 4:00 AM IST

गाजियाबादः साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. फैक्ट्री में मौजूद 14 मजदूर झुलस गए. घायलों में 2 महिलाएं और एक बच्चा भी बताया जा रहा है. दमकल की 10 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया. फैक्ट्री में मेडिकल प्रोडक्ट बनाए जाते हैं. आग लगने के दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई थी. हालांकि, आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है.

मेडिकल प्रोडक्ट फैक्ट्री में भीषण आग.

4 लोगों की हालत क्रिटिकल
हादसे में घायल 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया है. धमाके की वजह से फैक्ट्री की बिल्डिंग की दीवार भी गिर गई. मौके पर एसएसपी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी रहीं. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि फौरी तौर पर चेक कर लिया गया है कि अब कोई भी बिल्डिंग में दबा हुआ नहीं है, लेकिन मलबा हटाने का काम पूरा होने के बाद यह बात पूरी तरह से क्लियर होगी.

ये भी पढ़ेंः-खानपुर के सरकारी स्कूल में सड़ रहा अनाज, पार्षद ने दिल्ली सरकार पर लगाया आरोप

मेडिकल बैंडेज में भड़की आग
मेडिकल प्रोडक्ट के रूप में यहां मेडिकल बैंडेज बनाए जाते हैं. इसमें कागज और केमिकल का इस्तेमाल भारी मात्रा में होता है. इस वजह से आग के भड़कने की बात कही जा रही है. हालांकि, आग लगने का कारण पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है. इसकी जांच की जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में, जो बच्चा मौजूद था. वह किसके साथ यहां पहुंचा था. वहीं, इस बात की भी जांच की जाएगी कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम थे या नहीं.

Last Updated : Mar 12, 2021, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details