गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा की ओर से आम जनता को जागरूक करने के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से कहा जा रहा है कि आम जनता को सीएए के बारे में गलत और भ्रमित जानकारियां देकर विपक्षी पार्टियों द्वारा उनके अंदर भय का वातावरण बनाया जा रहा है.
सीएए के समर्थन में विशाल रैली का आयोजन
नागरिकता संशोधन कानून के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिये गाजियाबाद से सटे मेरठ में बुधवार को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया. रैली में केवल मेरठ ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल हुए. इस विशाल रैली को भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित किया.
गाजियाबाद के करीब 12 हजार भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे
जानकारी के मुताबिक मेरठ में हुई विशाल रैली में गाजियाबाद के करीब 12 हजार भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक पहुंचे. कार्यकर्ताओं को गाजियाबाद से मेरठ लेकर जाने के लिए भाजपा की महानगर इकाई ने बसों एवं गाड़ियों की व्यवस्था की थी, हालांकि भाजपा की महानगर इकाई द्वारा तकरीबन 22 हजार लोगों को इस रैली में लेकर जाने का लक्ष्य रखा था. इस विशाल रैली में गाजियाबाद के पांचों विधायक समेत जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष एवं तमाम मंडल अध्यक्ष शामिल हुए. मेरठ में आयोजित हुई रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी की गाजियाबाद इकाई जिले की सभी विधानसभाओं और सभी मंडलों में बैठक कर काफी पहले से कार्य योजना बनाने में जुट गई थी.
इसे भी पढ़ें-बलरामपुर: CAA, एनपीआर-एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन, बीबी बांदी ईदगाह परिसर में पहुंचे सैकड़ों लोग