उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत - मालीवाड़ा

गाजियाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. जिले के सिहानी गेट इलाके में पानी से भरी बाल्टी में गिरने से 10 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई.

etv bharat
जानकारी देते मृतक बच्चे के पिता अक्षय कौशिक.

By

Published : Jun 22, 2020, 10:16 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद के सिहानी गेट इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है. पानी से भरी बाल्टी में डूबने से 10 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.

पानी से भरी बाल्टी में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

बाल्टी में गिरने से हुई मौत

10 महीने का मासूम बच्चा घर पर अपनी मां के साथ था. बच्चा अपने कमरे में खेल रहा. उसकी मां कमरे में पोंछा लगाने के लिए पानी से भरी बाल्टी लेकर आई और पोंछा लगाने के बाद बाल्टी को कमरे में ही भूल गई और दूसरे काम में व्यस्त हो गई. बच्चा खेलते समय अचानक से उसी बाल्टी में गिर गया.

थोड़ी देर बाद बच्चे को बाल्टी में गिरा देख परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिजन बच्चे को तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा इलाके की है. हालांकि घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है. बच्चे के पिता अक्षय कौशिक एक मीडियाकर्मी हैं. परिवार में पत्नी, चार साल की बेटी है. मृतक बच्चे का नाम कान्हा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details