उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस - अज्ञात शव मिला नोएडा

नोएडा के सेक्टर 82 में एक अज्ञात युवक का नग्न शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप सा मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.

युवक का शव
युवक का मिला शव.

By

Published : Jul 21, 2020, 12:40 PM IST

नोएडा:जिले केथाना सेक्टर 39 में क्षेत्र केसेक्टर 82 कट एक्सप्रेसवे के किनारे सर्विस रोड पर एक अज्ञात युवक का शव मिला, जिसका चेहरा कुचला हुआ था. शव सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, तो मृतक के हाथ पर अंग्रेजी में 'विक्की' नाम लिखा हुआ था. शव की पहचान न होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

युवक का मिला शव.

डीसीपी जोन प्रथम का क्या है कहना
चेहरा कुचला हुआ और नग्न शव मिलने के संबंध में डीसीपी जोन प्रथम संकल्प शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को देखकर लगता है कि कहीं पर हत्या करके यहां फेंका गया है. जिसकी जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही शव की पहचान करने का प्रयास भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details