ग्रे. नोएडाः वैश्विक महामारी की इस दौर में जूनियर गोल्फ वर्ल्ड चैंपियन अर्जुन भाटी ने बेमिसाल काम किया. अपने 8 साल के करियर में अर्जित की गई 102 ट्रॉफी और मेडल लोगों को दे कर 4,30,000 अर्जित किए. अर्जुन भाटी ने यह धनराशि पीएम केयर फंड को दान दे दी है. अर्जुन भाटी इससे पहले भी लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में दे चुके हैं.
अर्जुन भाटी ने अपनी ट्रॉफी बेचकर पैसे PM CARE फंड में किए दान अर्जुन ने कहा कि मैंने 8 साल में देश-विदेश से 102 ट्रॉफी जीतकर कमाई हैं. ये 102 ट्रॉफी देश पर आए संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपए आज PM Care Fund में देश की मदद को दिए हैं. अर्जुन ने कहा कि दान देने की बात जब दादी ने सुनी तो रोई और बोलीं, 'तू सच में अर्जुन है, आज देश के लोग बचने चाहिए ट्रॉफी तो फिर आ जाएंगी'
सभी पदक शहर के लोगों और रिश्तेदारों को दिया
अर्जुन ने अपने 8 साल के छोटे से करियर में अब तक 102 सम्मान प्रतीक हासिल किए. ये सारी ट्रॉफी और पदक उन्होंने शहर के लोगों, अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दे दिए. इसके बदले में न्यूनतम धनराशि देने का आग्रह किया. लोगों ने इन ट्रॉफी और पदक के सापेक्ष अपनी इच्छा से उन्हें पैसे दिए. जिससे 4,30,000 रुपए की धनराशि एकत्र हुई.
कुछ दिन फहले भी की आर्थिक मदद
अर्जुन भाटी ने बताया कि यह 4,30,000 रुपए की धनराशि उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री केयर फंड को दे दी है. आपको बता दें कि करीब 10 दिन पहले अर्जुन भाटी ने कोरोना वायरस से फैली महामारी के खिलाफ चल रहे अभियान को आर्थिक मदद देने के लिए एक लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में भी दिए थे. अर्जुन भाटी की दादी ने अपनी एक साल की पेंशन करीब चार लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष को दी है.
द्वितीय विश्व युद्ध के सिपाही थे अर्जुन के दादा
अर्जुन के दादा द्वितीय विश्व युद्ध के भारतीय सैनिक रहे थे. वर्ष 2005 में उनकी मृत्यु हो चुकी है. अब उनकी दादी को भारत सरकार पेंशन देती है. अपनी एक साल की पेंशन उन्होंने प्रधानमंत्री राहत कोष को दी है. इस तरह अर्जुन भाटी और उनकी दादी अब तक करीब 10 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष और पीएम केयर फंड को दे चुके हैं.