उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: दिवाली पर किसानों को तोहफा, बढ़ेगी मुआवजे की दर - Dr. Arunveer Singh Chief Executive Officer

यमुना प्राधिकरण के मुख्य ने औद्योगिक विकास आयुक्त और यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन को किसानों का मुआवजा दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.

बढ़ाया जाएगा मुआवजा दर
बढ़ाया जाएगा मुआवजा दर

By

Published : Nov 3, 2020, 9:52 PM IST

नोएडा: यमुना प्राधिकरण दीपावली पर किसानों को तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुका है. 4 साल बाद यमुना प्राधिकरण जमीन की मुआवजा दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. इसका प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने औद्योगिक विकास आयुक्त और यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन को भेज दिया है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत 96 गांव के किसान लाभान्वित होंगे.

बढ़ाया जाएगा मुआवजा दर

96 गांव के किसान होंगे लाभान्वित

माना जा रहा है कि 96 गांव के तकरीबन सवा लाख से ज्यादा किसान नई मुआवजा दरों से लाभान्वित होंगे. नई मुआवजा दरें आगामी विक्रय होने वाली जमीन के लिए लागू होंगे. नई मुआवजा दर गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 96 अधिसूचित गांवों के लिए लागू होंगी. अभी तक यमुना प्राधिकरण की मुआवजा दर 1827 रुपये प्रति वर्गमीटर थी, जिसे अब बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है.


ये हैं दो विकल्प

प्राधिकरण मुआवजे के लिए किसानों को दो विकल्प देगा. जो किसान मुआवजे के साथ 7 फीसद विकसित भूखंड लेना चाहेंगे. उन्हें 2 हजार रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा मिलेगा और भूखंड ना लेने वाले किसानों को 2300 रुपये प्रति वर्गमीटर से मुआवजा दिया जाएगा.


प्राधिकरण को जमीन खरीदने में होगी आसानी

मुआवजा दर में बढ़ोतरी से प्राधिकरण के लिए आगामी योजनाओं के लिए जमीन मिलना आसान हो जाएगा. औद्योगिक सेक्टर 28 (मेडिकल डिवाइस पार्क) 29,32 और 33 के अलावा विभिन्न परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर रहा है. ऐसे में नई मुआवजा दरों से प्रभावित होकर किसान आसानी से जमीन आगामी परियोजनाओं के लिए प्राधिकरण को दे देंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details