नोएडा: यमुना प्राधिकरण दीपावली पर किसानों को तोहफा देने की पूरी तैयारी कर चुका है. 4 साल बाद यमुना प्राधिकरण जमीन की मुआवजा दरों में बढ़ोतरी करने जा रहा है. इसका प्रस्ताव यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने औद्योगिक विकास आयुक्त और यमुना प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन को भेज दिया है. प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत 96 गांव के किसान लाभान्वित होंगे.
96 गांव के किसान होंगे लाभान्वित
माना जा रहा है कि 96 गांव के तकरीबन सवा लाख से ज्यादा किसान नई मुआवजा दरों से लाभान्वित होंगे. नई मुआवजा दरें आगामी विक्रय होने वाली जमीन के लिए लागू होंगे. नई मुआवजा दर गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 96 अधिसूचित गांवों के लिए लागू होंगी. अभी तक यमुना प्राधिकरण की मुआवजा दर 1827 रुपये प्रति वर्गमीटर थी, जिसे अब बढ़ाकर 2300 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा देने की तैयारी कर रहा है.