ग्रेटर नोएडाः स्थानीय पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को पकड़कर स्वास्थ विभाग की टीम के सहयोग से जांच कराकर 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में भेजा है. महिला दिल्ली से ग्रेटर नोएडा के रास्ते अपने घर बिजनौर जा रही थी. पकड़ी गई महिला दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन व आस-पास की मस्जिदों के बाहर भीख मांगने का काम करती है.
जारचा थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि एक संदिग्ध महिला जो कि दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन व आस-पास की मस्जिदों के बाहर भीख मांगने का काम करती है, उसे पकड़ा गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर संदिग्ध महिला की जांच कराई गई और उसे 14 दिन के लिए अस्पताल में क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है.