उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नारी तू नारायणी: आत्मनिर्भर बन दूसरों को भी रोजगार दे रहीं ये महिलाएं - नोएडा शिल्प हाट सरमी डोबडे

नोएडा शिल्प हाट में मध्यप्रदेश के एक छोटे से ब्लॉक बाग की शिल्पकार सरमी डोडबे और झारखंड के रांची से आई यशोदा लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं. सरमी ने अपने गांव की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया है. उन्हें गांव से पलायन करने से रोका है. झारखंड की यशोदा आदिवासी ज्वेलरी का काम करती हैं. इन दोनों ने समाज को संदेश दिया है कि महिलाएं खुद रोजगार उत्पन्न करें और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें.

नोएडा के शिल्प हाट में महिलाओं के स्टॉल .
नोएडा के शिल्प हाट में महिलाओं के स्टॉल .

By

Published : Mar 14, 2021, 2:29 PM IST

नोएडा शिल्प हाट में मध्यप्रदेश के एक छोटे से ब्लॉक बाग की शिल्पकार सरमी डोडबे और झारखंड के रांची से आई यशोदा लाखों महिलाओं के लिए प्रेरणा बनी हैं. सरमी ने अपने गांव की महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया है. उन्हें गांव से पलायन करने से रोका है. झारखंड की यशोदा आदिवासी ज्वेलरी का काम करती हैं. इन दोनों ने समाज को संदेश दिया है कि महिलाएं खुद रोजगार उत्पन्न करें और पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें.

नोएडा के शिल्प हाट में महिलाओं के स्टॉल .

ABOUT THE AUTHOR

...view details