ग्रेटर नोएडा: गुरुवार की रात दिल्ली से बदायूं जा रही एक चलती रोडवेज बस में महिला ने बच्चे को जन्म दिया(Woman gives birth to a child in a moving roadways bus). बच्चे के जन्म के बाद चालक/ परिचालक ने जच्चा-बच्चा को दादरी के अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी अस्पताल से छुट्टी होने के बाद ही चालक बस लेकर वहां से रवाना हुआ.
रोडवेज बस के परिचालक एके गौतम ने बताया कि गुरुवार रात को वे लोग बदायूं डिपो की बस से दिल्ली से बंदायू जा रहे थे. बस में 30 से ज़्यादा यात्री सवार थे. बस के लाल कुआं के पास पहुंचने पर बस में सवार शाहजहांपुर की एक महिला (पूजा) के पेट में दर्द होना शुरू हो गया. महिला का पति धनीराम भी उसके साथ था. बस चालक ने जैसे ही बस को साइड में लगाया, उसी दौरान महिला को प्रसव हुआ और उसने एक लड़के को जन्म दिया. बस में सवार महिलाओं ने भी प्रसूता की मदद की.
ये भी पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण के कारण प्राइमरी तक स्कूल बंद, आउटडोर एक्टिविटी स्थगित