उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: खेत में युवती का शव मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस - greater noida today news

यूपी के गौतमबुद्ध नगर के एक गांव के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव पड़ा मिला है. युवती की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया है. शव मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव बरामद.
संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव बरामद.

By

Published : Sep 17, 2020, 1:55 PM IST

नोएडा:ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव के पास खेतों में संदिग्ध परिस्थिति में करीब 25 से 30 साल की युवती का शव मिला है. युवती की चाकुओं से गोद कर हत्या की गई है. युवती की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव बरामद.

खेत में पड़ा मिला युवती का शव
जिले में जंघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शातिर अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. आपको बता दें कि शाम करीब 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक गांव के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में एक युवती का शव पड़ा है. शव मिलने से आस पास के इलाके में सनसनी फैल गई है.

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई. शुरुआती जानकारी मिली है कि अपराधियों ने महिला के शरीर पर चाकुओं से वार कर हत्या की है और पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया है. जिससे अभी तक कोई मृत युवती की पहचान न हो पाई है.

हत्या को लेकर पुलिस ने जताई आशंका
डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र सूरजपुर में ग्राम देवला स्थित पक्षी विहार के पास रविंदर यादव के खेत में एक युवती की लाश मिलने की सूचना मिली. उनके मुताबिक युवती के गले पर धारदार हथियारों से वार किया गया था. चेहरे को भी एक मोटी बल्ली से कुचला गया था.

पुलिस अधिकारी का अनुमान है कि युवती की हत्या 14 सितंबर को शाम के समय की गई है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के लिए भिजवा दिया गया है. साथ ही थाना सूरजपुर पर धारा-302, 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details