नोएडा: नोएडा के सेक्टर 3 में सूरज इंटरप्राइजेज नाम से फर्जी कंपनी खोलकर ठगी का कारोबार चलाया जा रहा था. जहां विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसा लेना और उन्हें फर्जी टिकट, वीजा और पासपोर्ट देकर पैसा लूटा जाता था. इसी गैंग की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की महिला सदस्य गिरफ्तार, अन्य फरार - noida latest news
विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसा लेना, फर्जी टिकट, वीजा और पासपोर्ट देकर ठगने वाले गैंग की एक महिला सदस्य को नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
![विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की महिला सदस्य गिरफ्तार, अन्य फरार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5900658-thumbnail-3x2-tm.jpg)
ठगी का आरोप
पीड़ितों ने तहरीर में आरोप लगाया है कि अशोक, मनोज, राजू ,अरुण, पूजा और रोहन आदि ने फर्जी कंपनी खोलकर ठगी की है. ठगी का शिकार हुए लोगों की तहरीर के आधार पर नोएडा की थाना सेक्टर 20 पुलिस ने 420 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी के मामले में पूजा नाम की महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में पुलिस का कहना है कि गैंग की महिला को पीड़ितों की तहरीर के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके अन्य फरार साथियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.