उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंटा पति का गला, गिरफ्तार - पति की गला दबाकर हत्या

बरौला में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की पहचान मुकेश के रूप में हुई है, जो किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

By

Published : Apr 11, 2021, 2:14 PM IST

नोएडा:थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक किराए के मकान में पत्नी और दो बच्चों के साथ रह रहा था. इसी दौरान उसकी पत्नी को बिल्डिंग में ही रह रहे एक युवक से प्रेम हो गया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर मृतक की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आज दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं हत्या में प्रयोग की जाने वाली चुनरी को भी बरामद किया है.

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या

अवैध संबंध ने ले ली पति की जान

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि बरौला गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर थाना सेक्टर 49 पुलिस पहुंची.

ये भी पढ़ें:वजीराबाद पुलिस ने चोर को सामान के साथ किया गिरफ्तार

मृतक व्यक्ति की पहचान मुकेश के रूप में हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक मुकेश कुमार की हत्या गला दबाकर की गई है. मृतक मुकेश कुमार की पत्नी सपना से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो जानकारी हुई कि मृतक की पत्नी सपना का एक अंकित नाम के लड़के के साथ अवैध संबंध थे. पत्नी अपने पति से परेशान थी और उससे छुटकारा पाना चाहती थी. जिस कारण उसने अपने प्रेमी अंकित के साथ मिलकर अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में धारा 302 आईपीसी थाना सेक्टर 49 पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details