उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: लॉकडाउन में फंसे छात्रों के लिए वेबसाइट शुरू, घर जाने के लिए करें आवेदन - डीएम सुहास एलवाई

लॉकडाउन में फंसे छात्रों को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने ऑनलाइन वेबसाइट की शुरुआत की है. इस वेबसाइट के द्वारा छात्र आवेदन कर अपने घर जा सकेंगे. पहले चरण में सिर्फ अन्य जिलों के छात्रों को घर जाने की अनुमति दी गई है.

noida lockdown news
गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई.

By

Published : May 1, 2020, 6:33 PM IST

नोएडाः जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने लॉकडाउन में फंसे छात्रों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या से काफी कम है. 88 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 50 एक्टिव मरीज हैं.

जानकारी देते डीएम.

डीएम ने बताया कि मरीजों की संख्या में देर शाम इजाफा भी हुआ है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग मेडिकल बुलेटिन जारी कर देगी. शहरवासियों से उन्होंने कहा कि कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सावधानी एक मात्र उपाय है. भारत सरकार ने गौतमबुद्ध नगर को रेड जोन में रखा है. भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों पर कंटेनमेंट जोन बनाकर आगे की प्लानिंग की जाएगी.

डीएम सुहास एलवाई ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज में अन्य जिलों के फंसे छात्रों के लिए एक पोर्टल की शुरुआत की गई है. पहले फेज में 400 छात्रों ने पोर्टल पर आवेदन किया है.

उन्होंने कहा कि प्लानिंग के बाद सभी रजिस्टर्ड छात्रों को उनके होम डिस्ट्रिक्ट भेजा जाएगा. पहले चरण में सिर्फ स्टूडेंट्स को अनुमति दी गई है, मजदूर और अन्य लोगों के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार के निर्देशों पर ही प्लानिंग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details