नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन से लेकर पुलिस विभाग सभी का कहना है कि लोगों को राशन और पका हुआ खाना उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं समाजसेवी संगठनों की तरफ से भी खाना और राशन दिए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है.
नोएडा: 'राशन नहीं मिला तो खुदकुशी के लिए मजबूर हो जाएंगी महिलाएं' - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन
नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर दर्जनों की संख्या में आई महिलाओं का कहना था कि वह अपनी समस्याओं को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी के आवास पर गई. जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से भरा एक ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही अपनी समस्या लेकर स्थानीय विधायक के पास भी गई, जहां कोई सुनवाई नहीं हुई.
नोएडा के थाना सेक्टर 20 के बाहर एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं राशन की मांग को लेकर गेट पर बैठ गई. जिनका कहना था कि वह कंपनियों में काम करती हैं, कई महीने से वेतन नहीं मिला और घर में खाने के लिए राशन नहीं है. प्रशासन ने अगर हमारी समस्या पर ध्यान नहीं दिया तो जल्दी हमारी बदहाली का जिम्मेदार पूरी तरह प्रशासन होगा. महिलाओं का कहना है कि विधायक के पास भी गए पर वहां भी सुनवाई नहीं हुई.
विधायक और डीएम ने भी नहीं सुनी फरियाद
महिलाओं का कहना था कि वह अपनी समस्याओं को लेकर गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी के आवास पर गई. जहां उन्होंने अपनी समस्याओं से भरा एक ज्ञापन भी सौंपा. इसके साथ ही अपनी समस्या लेकर स्थानीय विधायक के पास भी गई, जहां कोई सुनवाई नहीं हुई और वहां से जाने कहां गया. हर जगह से परेशान होकर आज नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर अपनी समस्या को लेकर आये हैं. अगर सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग सुसाइड करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.