नई दिल्ली /नोएडा: 'इस कदर वाकिफ है मेरी कलम मेरे जज्बातों से, अगर मैं इश्क लिखना भी चाहूं तो इंक़लाब लिख जाता है'. आज़ादी का जुनून शहीद भगत सिंह के दिलो-दिमाग पर इस कदर काबिज़ था कि उनका तन मन और धन केवल देश पर ही न्यौछावर था.
जानिए शहीद भगत सिंह की खास बातें:
- अंग्रेज़ों के दांत खट्टे करने के लिए शहीद भगत सिंह नोएडा के नलगढ़ा गांव में पनाह लेकर यहां बम प्रशिक्षण और बम तैयार किया करते थे.
- असेंबली में फेंका बम नलगढ़ा गांव में तैयार किया गया था.
- नोएडा सेक्टर 145 के नलगढ़ा गांव में वो पत्थर आज भी मौजूद है जिस पर बम प्रशिक्षण किया जाता था.
- शहीद भगत सिंह, राजगुरु अपने साथियों के साथ यहां 3 साल तक रहे थे.
- बम बनाने के लिए बारूद और अन्य सामग्रियों को जिस पत्थर में रखकर मिलाया जाता था वह ऐतिहासिक पत्थर आज भी नोएडा के नलगढ़ा गांव में मौजूद है.
- पत्थर में दो गड्ढे हैं, जिसमें बारूद को मिलाया जाता था.
- ग्रामीणों ने आज भी उनकी इन निशानियों को सहेज कर रखा है.