ग्रेटर नोएडा:जेवर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक खुलेआम अवैध तमंचे से फायरिंग करता हुआ नजर आया. इस घटना के दौरान संभवता तीन युवक मौजूद थे. बता दें कि जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें एक युवक फायरिंग कर रहा है. दूसरा उसके पीछे खड़ा है और तीसरा मोबाइल में यह वीडियो बना रहा है.
ग्रेटर नोएडा: तमंचे से फायर करते हुए युवक का वीडियो वायरल - firing in greater noida
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक युवक खुलेआम अवैध तमंचे से फायरिंग करता हुआ नजर आया. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ग्रेटर नोएडा फायरिंग करता वीडियो वायरल.
फायरिंग करने वाला युवक नाबालिग प्रतीत हो रहा है. पर अभी यह कहना स्पष्ट नहीं है कि यह युवक नाबालिग है या नहीं. यह तो पुलिस ही गिरफ्तारी के बाद स्पष्ट कर पाएगी. खुलेआम इस तरह से बेखौफ फायरिंग कर रहे इस युवक को किसी का कोई भय नहीं लग रहा है. अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों पर पुलिस किस तरह से कार्रवाई करती है.