उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनसीआर में लूट की वारदात करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार - नोएडा न्यूज

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने चेकिंग के दौरान लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके पास से चोरी और लूट के 13 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए हैं.

noida police news
नोएडा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया.

By

Published : Nov 24, 2020, 1:03 PM IST

नोएडा:एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को नोएडा थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 13 मोबाइल, कार और चाकू बरामद किया है. आरोपी एनसीआर के कई प्रदेशों में चोरी और लूट के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

नोएडा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार चोर का नाम इमरान है. पुलिस ने इसे थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 दल्लूपुरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के 13 मोबाइल फोन ,एक कार समेत एक अवैध चाकू बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

गाजियाबाद का रहने वाला है आरोपी
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली में किराए का मकान लेकर चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता है. यह मूल रूप से गाजियाबाद के कैला भट्टा का रहने वाला है. इसके आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है. साथ ही आरोपी के साथ और कितने लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details