नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सावन के पहले सोमवार को सन्नाटा दिखाई दिया. हालांकि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में प्रवेश के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सैनिटाइजेशन के साथ ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए अनोखी व्यवस्था की गई है, जिससे कि लोग शिवलिंग को न छुएं और संक्रमण पर रोक लगाई जा सके.
शिवलिंग पर जलाभिषेक की खास व्यवस्था
सेक्टर-19 के सनातन धर्म मंदिर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंदिर में पूजा के लिए एक बार में 5-6 लोगों को ही एंट्री दी जा रही है. वहीं मंदिर के अंदर किसी भी तरह की पूजा सामग्री चढ़ाने की इजाजत नहीं दी गई है.
मंदिर में पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए मार्किंग की गई है, ताकि संक्रमण की रोकथाम की जा सके. शिवलिंग को श्रद्धालु न छुएं, इसके लिए एक विशेष रूप से व्यवस्था की गई है.