उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: कोरोना से दोहरी जंग, सब्जियों के बढ़े दाम - vegetables rate increased in noida

कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से केवल सब्जी, दूध और राशन की दुकानों को ही खोलने की परमिशन दी गई है. वहीं लॉकडाउन के चलते ग्रेटर नोएडा में दुकानदारों ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं.

कोरोना वायरस.
कोरोना के चलते बढ़े सब्जियों के दाम.

By

Published : Mar 24, 2020, 5:45 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन के बाद से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. दादरी और सूरजपुर में लगी मंडियों में सब्जियों के बढ़ते दामों से ग्राहक परेशान हैं. बताया जा रहा है कि मुनाफाखोरी के चलते कीमतों में इजाफा हुआ है.

कोरोना के चलते बढ़े सब्जियों के दाम.

मंडी के खुदरा व्यापारियों का कहना है कि पीछे से ही खेप नहीं आ रही है. ऐसे में वे खुद परेशान हैं. दरअसल, कोरोना वायरस के कारण उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

मौजूदा कीमतों की सूची
आलू-70 रुपये का ढाई किलो
टमाटर-50 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च-80 रुपये प्रति किलो
भिंडी-80 रुपये प्रति किलो
सभी दालों के दाम-100 से 150 रुपये प्रति किलो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details