उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

नोएडा सेक्टर 38-ए पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है. गौतमबुद्ध नगर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया, जिसके चलते आम लोगों के लिए पेट्रोल पंप बन्द किया गया है.

नोएडा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन
नोएडा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

By

Published : Mar 22, 2020, 1:52 PM IST

नोएडा:कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू की अपील की, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है. नोएडा सेक्टर 38-ए पेट्रोल पंप पर सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है. गौतमबुद्ध नगर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का समर्थन किया, जिसके चलते आम लोगों के लिए पेट्रोल पंप बन्द किया गया है.

नोएडा में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन

पेट्रोल पंप पड़े सूने

पेट्रोल पंप कर्मी शिवंजी मिश्रा ने बताया की मास्क और हाथ धुलने की प्रक्रिया लगातार कर रहे हैं और यही संदेश जनता को देकर जागरूक भी कर रहे हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पेट्रोल मुहैया कराया जा रहा है. पेट्रोल पंप कर्मी ने बताया की पेट्रोल पंप पहुंच रहे आम जनता को समझाया जा रहा है और इमरजेंसी होने पर पेट्रोल दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा, शून्य के बराबर आम पब्लिक पेट्रोल पंप पहुंच रही है. ऐसे में कहा जा सकता है की जनता कर्फ्यू का आम पब्लिक ने समर्थन किया है.

पेट्रोल एसोसिएशन का समर्थन

पेट्रोल पंप पर जनता के लिए पेट्रोल डीजल की बिक्री नहीं होगी, लेकिन इमरजेंसी की स्थिति में वाहनों को तेल उपलब्ध कराया जाएगा. उत्तर प्रदेश पेट्रोल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने जनता कर्फ्यू को समर्थन पत्र जारी कर इसका ऐलान भी किया था. जनता के लिए सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री की अपील- शहर छोड़कर न जाएं, बीमारी को फैलने से रोकें

ABOUT THE AUTHOR

...view details