नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में अब सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से दुष्प्रचार और उसका गलत प्रयोग करने वालों पर पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगी. डीजीपी ने लखनऊ में सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया है, जो 24 घंटे सोशल मीडिया की निगरानी करेगी.
UP में सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन, इस नंबर पर करें शिकायत - noida latest news
प्रदेश में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का गलत प्रयोग करने वालों पर अब पुलिस प्रशासन कड़ी निगरानी रखेगी. निगरानी करने के लिए डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया कंप्लेंट सेल का गठन किया है, जिसकी निगरानी लखनऊ से ही की जाएगी.
लखनऊ से की जाएगी निगरानी
बता दें कि इस कंप्लेंट सेल पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है. साथ ही शिकायतकर्ता का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा. इस कंप्लेंट सेल की निगरानी लखनऊ से की जाएगी. बता दें कि डीजीपी ने व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है, जो 8874327341 है.
इस व्हाट्सएप पर कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत मैसेज, स्क्रीनशॉट, वॉइस क्लिप के माध्यम से कर सकता है. दी गई व्हाट्सएप नंबर की सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. शिकायत की जांच किए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी नोएडा की मीडिया सेल ने दी है.