नोएडा: जिले के सेक्टर-6 में आगामी 23 दिसंबर को 'अर्बन इनोवेशन समिट' का आयोजन होने जा रहा है. कार्यक्रम में स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण और जल संचयन को लेकर मंथन किया जाएगा. इसके लिए नोएडा में आरडब्ल्यूए, फुनरवा और कई संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है.
नोएडा में 23 दिसंबर से 'अर्बन इनोवेशन समिट' का आयोजन. 'पैन इंडिया से आएंगे प्रतिनिधि'
प्राधिकरण की ACEO श्रुति ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्बन इन्नोवेशन समिट में पैन इंडिया से प्रतिनिधियों को बुलाया गया है. ऐसे में स्वच्छता, कूड़ा निस्तारण, जल संचयन को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया कि एक कॉमन प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, जिसमें पैन इंडिया से आए लोगों के साथ विस्तार से चर्चा कर नए आइडियाज साझा किए जाएंगे.
इन विषयों पर की जाएगी चर्चा
अर्बन इन्नोवेशन समिट में गांव में स्वछता और स्वच्छ भारत मिशन, वॉटर मैनेजमेंट (जल ही जीवन), मेट्रो सिटी में मेट्रो विस्तार, लास्ट माइल कनेक्टिविटी, प्रदूषित रहित ट्रांसपोर्टेशन, शहर के विकास शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर चर्चा की जाएगी.
कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे ये अधिकारी
कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन आलोक टंडन, प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी, शहरी विकास मंत्रालय के सेक्रेटरी दुर्गाशंकर मिश्र, सचिव यूपी सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी स्वच्छ भारत मिशन वी के जिंदल, सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ ड्रिंकिंग वॉटर एंड सैनिटेशन परमेश्वरन अय्यर, मिनिस्ट्री ऑफ ट्रांसपोर्ट के ज्वाइंट सेक्रेटरी अभय डाम्बले सहित कई सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे.