नोएडा:प्रदेश में कमलेश तिवारी हत्याकांड को बीते तीन दिन भी नहीं हुए थे कि नोएडा में हिंदूवादी नेता और उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है. अमित जानी का कहना है कि नोएडा के सेक्टर-15 ए स्थित उनके आवास पर एक महिला आई और गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को उनके नाम से एक बंद लिफाफा देकर चली गई.
नोएडा में हिंदूवादी नेता अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी - up navnirman sena
उत्तर प्रदेश के नोएडा में नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामना आया है.
नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी
दर्ज कराया मामला
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद आनन-फानन अमित जानी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और सेक्टर-20 थाने में तहरीर दी. डीएसपी श्वेताभ पाण्डेय ने बताया कि जांच कर जल्द ही दोषी को पकड़ा जाएगा.
Last Updated : Oct 21, 2019, 4:47 AM IST