उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: योगी सरकार के तीन साल पूरे, स्वास्थ्य मंत्री ने काम का लेखा-जोखा किया पेश - noida today news

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 3 साल को लेकर स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सरकार के 3 सालों की उपलब्धियां गिनाते हुए गौतमबुद्ध नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने योगी सरकार के तीन साल का लेखा-जोखा पेश किया.

स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री ने काम का लेखा-जोखा किया पेश

By

Published : Mar 20, 2020, 7:48 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: योगी सरकार के 3 साल को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने गौतमबुद्ध नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्होंने सरकार के 3 सालों की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसानों का कर्ज, रोजगार के क्षेत्र, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही लॉ एंड आर्डर के क्षेत्र में भी सरकार ने 3 साल में बहुत काम किया है.

स्वास्थ्य मंत्री ने काम का लेखा-जोखा किया पेश

प्रति व्यक्ति आय में बढ़ोतरी
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए स्वास्थ्य मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि सत्ता हासिल करने के बाद व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन किया गया है. शंकर पत्र के आधार पर काम किया जा रहा है और गलत कार्य प्रणाली में बदलाव किया गया है. उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर में प्रति व्यक्ति आय 70,419 रुपये हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा प्रति व्यक्ति आय गौतमबुद्ध नगर के व्यक्तियों की है.

गन्ना किसानों का 99 प्रतिशत तक किया भुगतान
प्रभारी मंत्री ने कहा कि किसानों का 35 हजार करोड़ रुपये का सरकार ने भुगतान किया है. गन्ना किसानों की बात करें तो 2018-19 तक गन्ना किसानों का 92,251 करोड़ रुपये का भुगतान किया है. गन्ना किसानों का तकरीबन 99 प्रतिशत तक भुगतान किया जा चुका है.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: अचानक मरने लगे बगुले, जांच में जुटा वन विभाग

सरकार की योजनाओं का बखान
गौतमबुद्ध नगर जिले के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह ने एक जनपद एक उत्पाद, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह कार्यक्रम, शिक्षा व्यवस्था में बदलाव, जेवर एयरपोर्ट, श्रम विभाग में बदलाव, अटल विद्यालयों, एंटी भू-माफिया और रोमियो स्क्वायड की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details