नोएडा:नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और वहां की स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद बुधवार देर रात वहां के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव को उनके पद से हटा दिया गया.
DM के ट्रांसफर के बाद CMO को भी हटाया
गौतमबुद्ध नगर जिले में डीएम बी.एन. सिंह के ट्रांसफर के 48 घंटे बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. अनुराग भार्गव का तबादला कर दिया गया. गौतमबुद्ध नगर के नए CMO पद पर डॉक्टर ए.पी. चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है. गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 48 पॉजीटिव केस मिलने और संक्रमण पर कोई प्रभावी रोकथाम लगा पाने में नाकाम डॉ. अनुराग भार्गव को CMO पद से हटाकर उनके सभी वित्तीय अधिकार ले लिए गए.