उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार ने लॉन्च किया 'यूपी कॉप', घर बैठे कर सकेंगे FIR - FIR through app

योगी सरकार ने यूपी में आम जनता की सहूलियत के लिए 'यूपी कॉप' नाम का एक ऐप लॉन्च किया है. इससे पीड़ित और आम जनता कभी भी कहीं से भी अपनी समस्या इस मोबाइल ऐप के जरिए दर्ज करा सकती है.

up cop app

By

Published : Sep 16, 2019, 11:33 AM IST

नोएडा: यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में एक ऐप लांच किया है. ऐप का नाम'यूपी कॉप'है. इस ऐप के जरिए कोई भी पीड़ित अपनी किसी भी तरह की समस्या घर बैठे आसानी से दर्ज करा सकता है. इस ऐप के आने के बाद पब्लिक को पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

अब यूपी कॉप ऐप से घर बैठे कर सकेंगे एफआईआर

FIR कराने में लगते थे कई दिन
इससे पहले प्रदेश में घटना के बाद पब्लिक के सामने एफआईआर दर्ज कराने की एक बड़ी समस्या आए दिन आती रहती थी. घटना के बाद पब्लिक थाने और चौकियों का चक्कर लगाती थी. उसे एफआईआर दर्ज कराने में कई दिन लग जाते थे.

आसानी से कर सकेंगे FIR
यूपी प्रशासन ने'यूपी कॉप' ऐप लांच करने के साथ ही इसे एक स्लोगन दिया है और वो है'न कागज न थाना, आसान हुआ FIR कराना'. अब 'यूपी कॉप' ऐप के जरिए पीड़ित व्यक्ति FIR दर्ज करा सकेगा. FIR दर्ज होने का मैसेज उसके मोबाइल पर आ जाएगा, इसके बाद पीड़ित थाने से FIR की कॉपी ले सकता है.

इन मामलों में करा सकते हैं FIR
सरकार द्वारा लांच किये गये 'यूपी कॉप' ऐप को पब्लिक आसानी से अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती है. पब्लिक इस ऐप के जरिए वाहन चोरी, वाहन लूट, सामान्य चोरी, सेंध लगाना, चेन स्नैचिंग और साइबर क्राइम से संबंधित दूसरे मामलों की आसानी से FIR दर्ज करा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details