उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Nov 12, 2019, 1:06 AM IST

ETV Bharat / state

अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे रोड पर तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई वहीं, 8 लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश बच्चे हैं.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक अज्ञात वाहन कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में वाहन चालक समेत 5 लोगों की मौत हो गई जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं. वहीं इस दुर्घटना में 8 लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चों की संख्या ज्यादा है. पुलिस ने घायलों को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. फिलहाल पुलिस फरार हुए वाहन चालक की तलाश कर रही है.

सड़क हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
ग्रेटर नोएडा से होकर गुजरने वाले ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे रोड पर सिरसा गोल चक्कर के पास तेज गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने कार को टक्कर मार दी.

कार में सवार लोगों की मौके पर मौत
इस दुर्घटना में वाहन चालक समेत 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर थाना साइट-5 की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के गवर्नमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी पुलिस
एसपी ग्रेटर नोएडा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है, कि हरियाणा के बल्लभगढ़ से मीठापुर गुलावठी के लिए एक परिवार के सदस्य कार में सवार होकर रात को निकले थे. जब वो ग्रेटर नोएडा थाना साइट-5 की सिरसा गोल चक्कर के पास पहुंचे, तभी तेज गति से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details