उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर: एक्सपो सेंटर में 3 दिन के पर्यटन मार्ट का आयोजन - एक्सपो सेंटर ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्ध नगर के एक्सपो सेंटर में तीन दिन के पर्यटन मार्ट का आयोजन किया गया. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. कार्यक्रम में देश के सभी राज्यों से आए प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

etv bharat
एक्सपो मार्ट में लगाए गए स्टाल.

By

Published : Jan 9, 2020, 5:13 PM IST

गौतमबुद्ध नगर:भारतीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही है. इसी के चलते ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में साटा (SATTE) के बैनर तले पर्यटन एक्सपो मार्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर पर्यटन एक्सपो मार्ट का उद्घाटन किया.

एक्सपो मार्ट में लगाए गए स्टाल.

सभी राज्यों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में पर्यटन मार्ट कार्यक्रम तीन दिन के लिए आयोजित किया गया है. इसमें भारत के अलग-अलग राज्यों से प्रतिनिधि हिस्सा लेने पहुंचे हैं.

'टूरिज्म को सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है'
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि नए केंद्र शासित राज्य जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में टूरिज्म को भारत सरकार लगातार बढ़ावा दे रही है. इसके चलते भारत के अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधि ही नहीं बल्कि विदेश से भी प्रतिनिधिमंडल आए हुए हैं.

'भारत पर्यटन क्षेत्र में 34वें नंबर पर पहुंचा'
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत पर्यटन क्षेत्र में विश्व में 74वें नंबर से 34वें नंबर पर पहुंच चुका है. भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार नए-नए आयाम लिख रही है. इसी के कारण भारत में आ रहे विदेशी पर्यटकों को यहां की संस्कृति और कलाकृति अधिक पसंद आती है.
इसे भी पढ़ें:-नगर निगम ने सदन में पेश किया पुनरीक्षित बजट, पार्षदों ने दिए आय बढ़ाने के सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details