नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र के चक्कर सेनपुर गावं में एक युवक ने बात विवाद में गोली चला दी जिसमें बिजेंदर नाम का शख्स बाल-बाल बच गया. बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के थे, इन दोनों का पुराना विवाद था. 20 फरवरी को मामूली सी कहा सुनी में युवक मोहित ने बिजेन्दर पर गोली चला दी.
दादरी का है मामला
मामला दादरी कोतवाली क्षेत्र के चक्कर सेनपुर गावं का है जहां मामूली सी बात को लेकर गावं के ही युवक मोहित ने बिजेन्दर पर जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया. दरसल मोहित का बिजेन्दर से आपसी विवाद चल रहा था. जिसके कारण दोनों में मनमुटाव था. 20 फरवरी की रात को दोनों का विवाद इस कदर बड़ा कि मोहित ने बिजेन्दर पर फायर कर दिया, लेकिन बिजेन्दर बाल-बाल बच गया. इस मामले में दादरी कोतवाली पुलिस ने फरार बदमाश मोहित को गांव चक्करसेनपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.