ग्रेटर नोएडा: थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब आगरा से आ रही दो टूरिस्ट बस आपस में टकरा गईं. साथ ही पीछे से आ रही एक कार भी भिड़ गई और उसमें बैठे चार लोग घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ग्रेटर नोएडा: दो टूरिस्ट बस समेत कार की भिड़ंत, चार लोग घायल - accident in noida
ग्रेटर नोएडा के थाना दनकौर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे पर दो टूरिस्ट बसें आपस में टकरा गई. उसके साथ पीछे से आ रही एक कार भी भिड़ गई और उसमें बैठे चार लोग घायल हो गए. पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि ये घटना बस के ड्राइवर के द्वारा अचानक से ब्रेक मारने के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है.
सड़क हादसा
तीन गाड़ियों की भिड़ंत
थाना दनकौर क्षेत्र के एक्सप्रेस-वे पर आगरा से आ रही दो टूरिस्ट बसें आपस में उस समय टकरा गईं, जब आगे चल रही बस के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक मार दी, जिसके कारण पीछे से आ रही बस टकरा गई.
घटना के संबंध में पुलिस के आलाधिकारियों ने बताया कि ये घटना बस के ड्राइवर के अचानक ब्रेक मारने के कारण हुई है. मामले की जांच की जा रही है.