लखनऊ/नोएडा: बिहार से अवैध तरीके से भारी मात्रा में गांजा लाकर नोएडा की झुग्गी झोपड़ी एरिया में बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चला रखा है. इसी अभियान के तहत थाना फेस-वन पुलिस ने सेक्टर 8 स्थित कोहली धर्म कांटे के पास से 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ है.
इस गैंग का मास्टरमाइंड अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.
नोएडा में एक लाख के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
नोएडा थाना फेस-1 थाने की पुलिस टीम ने 2 तस्करों संजय कुमार पुत्र उमेश निवासी ग्राम पलवा, थाना सनौला, जिला भागलपुर, बिहार और मुकेश पुत्र राजेन्द्र ठाकुर निवासी ग्राम बारहआठ, थाना महरमा, जिला गोड्डा, झारखण्ड को नोएडा फेस-वन के शौचालय वाली गली के अन्दर सेक्टर-8 से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कुल 12 किलो 812 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें : रहें सावधान! दिल्ली से सीकरी मंदिर पूजा करने पहुंचे एक परिवार काे काेल्ड ड्रिंक पिलाकर लूटा
एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं. ये दोनों झुग्गी झोपड़ी एरिया में छोटे-छोटे पैकेट बनाकर गांजा बेचते थे. गैंग का मास्टरमाइंड अभी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. गांजा लाकर ये गैंग और कहां-कहां सप्लाई करता था. इसका भी पुलिस पता लगा रही है.