उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में 25 लाख का गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने 25 लाख की कीमत का अवैध गांजा बरामद किया है. दरअसल, दादरी पुलिस ने गांजा माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 200 किलो गांजा और एक कार समेत दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्करों को पकड़ने वाली टीम को सीपी की तरफ से 25 हजार का नकद पुरस्कार दिया गया है.

गांजा सहित गिरफ्तार तस्कर.
गांजा सहित गिरफ्तार तस्कर.

By

Published : Jun 20, 2020, 8:07 AM IST

नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर की दादरी पुलिस ने दो शातिर गांजा तस्कर को चेकिंग के दौरान बिरयानी पुल के पास से गिरफ्तार किया है, जिनकी कार से 200 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें कि दोनों आरोपी विशाखापट्टनम से गांजा लाए थे.

दादरी पुलिस ने 25 लाख की कीमत का अवैध गांजा बरामद किया.

पुलिस की पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह पहले भी विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक समता एक्सप्रेस के माध्यम से पार्सल लाए थे, जिसकी सप्लाई एनसीआर में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में की जाती है. आरोपियों के अन्य साथियों के नाम भी सामने आए हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

अभियुक्त प्रवीन कुमार और सतीश कुमार विशाखापट्टनम (आन्ध्र प्रदेश) से रेल गाड़ी के जरिए अवैध गांजा लेकर आते थे, जिसको थाना दादरी क्षेत्र व दिल्ली के इलाकों में सप्लाई किया जाता था. साथ ही कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को भी इसकी सप्लाई की जाती थी.

डीसीपी ग्रेटर नोएडा का बयान
विशाखापट्टनम से लाए जा रहे 25 लाख की कीमत के गांजे के संबंध में डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के गांजा तस्कर हैं, जो गांजा की सप्लाई एनसीआर में करने के साथ ही खासकर एजुकेशनल एरिया में रहने वाले बच्चों को सप्लाई करने का काम करते रहे हैं. उनके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details