उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण हादसा, 2 की हालत गंभीर - नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर हादसा

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें नेस्ले कंपनी के मैनेजर सहित दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण हादसा
ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भीषण हादसा

By

Published : Jun 7, 2022, 10:56 PM IST

ग्रेटर नोएडा:दनकौर थाना क्षेत्र ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक कार सामने से आ रहे सांड से टकरा गई, जिससे सांड गाड़ी के अंदर आ गया. कार इतनी तेज थी की सांड पूरी तरह से कार के अंदर घुस गया, जिससे पूरा कार क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में नेस्ले कंपनी के मैनेजर सहित दो 2 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया.

सोमवार को थाना दनकौर क्षेत्र में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर यमुना पुल से पहले पलवल की तरफ से ग्रेटर नोएडा जाते समय गाड़ी नंबर एचआर 38 एबी 5745 मारुति डिजायर के सामने अचानक एक सांड आ गया, जिससे कार गंबीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उसने बैठे चालक कमलेश दिल्ली और अखिल जो नेशल्ले कम्पनी मे मैनेजर के पद पर हैं, सकुशल है. घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सड़क हादसा

वहीं इस मामले में एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस द्वारा क्रेन मंगाकर मारुति कार को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा है. गाड़ी चालक और मैनेजर को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया है. अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details