नोएडा: तेज ध्वनि और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट की लगाए गई रोक का नोएडा में प्रशासन द्वारा गंभीरता से पालन कराया जा रहा है. साथ ही एनजीटी के नियमों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसी के तहत चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो बोरी प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं.
टीम ने छापा मारकर पकड़ा
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया हैं.