उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: प्रतिबंधित पटाखे के खिलाफ सख्त प्रशासन, दो अरेस्ट - noida police raid in atta market

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

पटाखों की बिक्री करते हुए दो गिरफ्तार.

By

Published : Oct 27, 2019, 12:43 PM IST

नोएडा: तेज ध्वनि और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों पर सुप्रीम कोर्ट की लगाए गई रोक का नोएडा में प्रशासन द्वारा गंभीरता से पालन कराया जा रहा है. साथ ही एनजीटी के नियमों का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसी के तहत चेकिंग अभियान के दौरान सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो बोरी प्रतिबंधित पटाखे बरामद हुए हैं.

पटाखों की बिक्री करते हुए दो गिरफ्तार.

टीम ने छापा मारकर पकड़ा
नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 27 स्थित अट्टा मार्केट में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे बेचते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या दीपोत्सव: राज्यपाल ने कहा, 'हम ऐसा समाज बनाएं जो कुरीतियों से हो परे'

इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा का कहना है कि इस तरह के पटाखे जिनके द्वारा भी शहर में बेचे या पाए जाएंगे. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा प्रतिबंधित पटाखे बेचने वाले के ऊपर कार्रवाई करने के साथ ही पटाखे छोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details