उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लूटपाट कर भागे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में दो घायल - सूरजपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

नोएडा में सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी, वहीं तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. जिन्हें पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने 8 जनवरी को पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 8 लाख रुपये लूट की थी.

noida
पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

By

Published : Jan 17, 2021, 11:00 PM IST

नोएडा:सूरजपुर थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोली लगी, वहीं तीन बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गए. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने कांबिंग शुरू की, जिसके चलते कुछ ही देर में पुलिस ने तीन और बदमाशों को पकड़ लिया. जिनके पास से पुलिस ने 6 लाख 15 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं. इसके अलावा लूट में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार ये पैसा बदमाशों ने 8 जनवरी को पेट्रोल पंप के सेल्समैन से 8 लाख रुपये लूट से प्राप्त किया था. फिलहाल घायल बदमाशों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पुलिस को देखकर की फायरिंग
पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने 8 जनवरी को सूरजपुर में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 8 लाख रुपये लूट लिए थे. एसओजी को बदमाशों के संबंध में सूचना मिली. एसओजी टीम व सूरजपुर कोतवाली पुलिस टीम के साथ जुनपत के समीप घेराबंदी की. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिस पर दो बदमाशों बृजेश गुर्जर और सनी उर्फ चंद्रकांत के पैर पर गोली लग गई. वहीं तीन बदमाश बिजेंद्र गुर्जर, विकास और सुनील सिसोदिया मौके से फरार हो गए, जिन्हें पुलिस ने कॉम्बिंग अभियान के दौरान पकड़ा है.

पेट्रोल पंप कर्मी ने लूट की रची थी साजिश
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल ज़ोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि विकास पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी है, उसने ही लूट की साजिश रची थी और बदमाशों तक रकम की जानकारी पहुंचाई थी. लूट की रकम में से तीस फीसद रकम उसको मिली थी. बदमाशों के कब्जे से लूट की रकम में से 6 लाख 15 हजार रुपये व घटना में इस्तेमाल बुलेट बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details