नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में 3 सितंबर को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने दोनों वांछित बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों को मेट्रो डिपो गोल चक्कर से मकौड़ा की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया.
ग्रेटर नोएडा नें डबल मर्डर गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक कार और अवैध असलहा बरामद किया गया है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्त के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद वो घायल हो गए थे.
ये है पूरा मामला
बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के संबंध में एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि 3 सितंबर को मेट्रो डिपो से आगे रोड के किनारे दो अज्ञात व्यक्तियों के शव पडे़ मिले थे. अज्ञात शवों की पहचान राहुल और कुलदीप नागर के रूप में की गई है.
संदिग्ध व्यक्ति को दादरी पुलिस ने गश्त के दौरान पकड़ा, जिसको थाने ले जाकर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना नाम सुखमीत बताया. सुखमीत ने बताया कि राहुल और कुलदीप नागर की हत्या करने में योगेश उर्फ बच्ची और सौरभ राणा का हाथ है. सुखमीत ने बताया कि उसके चचेरे भाई लड्डू की हत्या में राहुल के बेटे का हाथ था.
जेल जाने से योगेश उर्फ बच्ची अपनी बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाया था जिसके बाद सुखमीत और योगेश दोनों ने तय किया कि राहुल की हत्या करनी है. जिसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.