उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः ट्रक लूटने की फिराक में थे दो बदमाश, पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर

ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल पर कुछ दिनों पहले एक ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया. इसी क्रम में सोमवार देर रात दादरी पुलिस को यह सूचना मिली कि कुछ बदमाश ट्रक लूटने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की. दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ भी हुआ और इसमें दो बदमाश घायल हो गए. उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती किया गया है.

etv bharat
पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

By

Published : Jun 28, 2022, 10:14 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःग्रेटर नोएडा के दादरी इलाके में ट्रक लूटने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के दौरान दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवाबी कार्रवाई में उन्हें पकड़ लिया गया. बदमाशों के पास से एक गाड़ी, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

ग्रेटर नोएडा में ट्रक लूटने की फिराक में दो बदमाश गिरफ्तार

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश ट्रक लूटने की फिराक में हैं. इस क्रम में पुलिस की टीम ने तुरंत घेराबंदी की. इसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने इसपर जवाबी कार्रवाई की. इसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनसे जब पूछताछ की गई तो बदमाशों ने ईस्टर्न पेरीफेरल पर हुई ट्रक लूट की घटना को भी कबूला. इनकी निशानदेही पर ट्रक की बरामदगी की जा रही है.

एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि दादरी थाने में सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ बदमाश ट्रक लूटने की फिराक में हैं.

ये भी पढ़ेंः नोएडा: ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

बता दें कि विगत 14 जून को ईस्टर्न पेरीफेरल पर तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर पहले ट्रक चालक को बंधक बनाया फिर उसमें लदा 10 लाख रुपये की कीमत का एलुमिनियम लेकर फरार हो गए. बदमाश ट्रक को हरियाणा ले गया फिर उसमें लदा सामान किसी और ट्रक में लादकर फरार हो गए. पुलिस ने इन सामानों को खरीदने के आरोप में दो कबाड़ीवाले को भी गिरफ्तार किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details