नोएडा: नोएडा पुलिस मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें पकड़ने का काम कर रही है. इसी अभियान के तहत जिले के दो अलग-अलग थानों की पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है.
नोएडा: पुलिस के हत्थे चढ़े 2 गांजा तस्कर, भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद - तस्करी
यूपी के नोएडा में थाना फेस-3 और बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस इन दोनों शातिरों से पूछताछ कर रही है.
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने चेकिंग के दौरान आश्रम गेट के पास से एक शातिर गांजा तस्कर शुभम को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया है. अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में गांजे की तस्करी करता है. वह पहले भी दिल्ली से इसी संबध में जेल जा चुका है. वह दो महीने पहले ही तिहाड़ जेल से रिहा हुआ था.
दूसरी गिरफ्तारी
ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने आम्रपाली सोसायटी के पास से एक अभियुक्त सूरज को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गिरफ्तार गांजा तस्करों के बारे में पुलिस ने कहा कि इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.