ग्रेटर नोएडा:सूरजपुर थाना पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल और 5200 रुपये नकद भी बरामद किए हैं. पकड़े गए दोनों आरोपी पहले भी लूट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. जेल से छूटने के बाद वह फिर से लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे थे.
ग्रेटर नोएडा: चोरी की बाइक के साथ दो बदमाश गिरफ्तार - ग्रेटर नोएडा समाचार
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो जेल से छूटने के बाद दोबारा लूट की वारदातों को अंजाम देने लगे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की बाइक समेत 5200 रुपये नकद बरामद किए हैं.
पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार.
लुटेरे पहले भी जा चुके हैं जेल
यह शातिर लुटेरे राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे. राहगीरों से नकदी और मोबाइल लूटकर फरार हो जाते थे. अभी हाल ही में तीन दिन पहले इन्होंने अमरपाली ग्रांड सोसाइटी के पास से एक युवक को तमंचे के बल पर लूट लिया था. आरोपियों ने एक युवक से 17000 रुपए और मोबाइल फोन भी लूटा था. पकड़े गए आरोपी पहले भी लूट की घटनाओं में कई बार जेल जा चुके हैं.