नोएडा: जिले के फेस-3 की पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दो बदमाशों को गोली लग गई. वहीं मुन्नू और विक्की उर्फ सूर्यप्रकाश नाम के बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए.
आरोपी अपनी कैब में बैठाकर लोगों के साथ लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से तमंचे, कारतूस और एक कार बरामद की है. फिलहाल आरोपियों का एक साथी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये है पूरा मामला
फेस-3 की पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद आरोपियों की घेराबंदी की और NFG के पास स्विफ्ट में सवार को रुकने का इशारा किया. आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक बदमाश फरार हो गया. दोनों की पहचान सूर्य प्रकाश उर्फ विक्की और मन्नू के रूप में हुई है. दोनों पर फेस-3 थाने में ही लूट का मुकदमे दर्ज है.