नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
कार को लूटकर हुए थे फरार
नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की दादरी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो बदमाश मौके से फरार होने में सफल हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
कार को लूटकर हुए थे फरार
बता दें कि बदमाशों ने एक कार ड्राइवर को मारकर उसकी कार और अन्य सामान लूट लिया था. इसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित की गई, जिसके बाद दादरी की पुलिस टीम द्वारा कोट नहर पुल पर चेकिंग की जा रही थी कि एक गाड़ी अजायबपुर की तरफ से चक्रसैनपुर मार्ग से आई. गाड़ी को रोकने का प्रयास किया तो उसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया.
इसके बाद बदमाशों को गांव चक्रसैनपुर के जंगल में घेर लिया गया. इसमें दो युवक तो गिरफ्त में आ गए पर अन्य दो बदमाश मौके से भाग गए.